Realme V5 में होगा डाइमेंसिटी 720 प्रोसेसर, कीमत लीक

रियलमी वी5 स्मार्टफोन रियलमी का 5जी हैंडसेट होगा। इस स्मार्टफोन में डाइमेंसिटी 720 5G प्रोसेसर होने का पता चला है।

नई दिल्ली
Realme V5 स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी दिनों से लगातार लीक और रिपोर्ट्स में जानकारियां सामने आ रही हैं। अब एक चीनी टिप्स्टर ने आने वाले रियलमी वी5 फोन के AnTuTu बेंचमार्क का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। स्मार्टफोन में इसी महीने लॉन्च हुआ डाइमेंसिटी 720 5G होने का खुलासा हुआ है। 310K+ औसत स्कोर से पता चलता है कि डाइमेंसिटी 720 प्रोसेसर की परफॉर्मेंस हुवावे के किरिन 810 प्रोसेसर जैसी होगी।

डाइमेंसिटी 720 को मीडियाटेक ने खासतौर पर बजट स्मार्टफोन्स में 5G सपॉर्ट देने के इरादे से लॉन्च किया है। पहले आईं रिपोर्ट्स में पता चल चुका है कि Realme RMX2111 और RMX2112 मॉडल नंबर का संबंध रियलमी वी5 5G फोन से है। AnTuTu पर रियलमी वी5 ने 301380 स्कोर किया। यह अलग-अलग परफॉर्मेंस टेस्ट का औसत स्कोर है।

सैमसंग vs रेडमी: किसका फोन खरीदें?

Realme V5: संभावित स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी वी5 को चीन में 3 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। हाल में आईं रिपोर्ट्स से खुलासा हुआ है कि रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले होगी। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है। हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल सेकंडरी और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर होंगे।


रियलमी वी5 में 30 वाट रैपिड चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 5000mAh बैटरी दी जाएगी। फोन में 8 जीबी रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड सपॉर्ट मिलने की उम्मीद है। फोन ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। स्मार्टफोन को सिल्वर, ब्लू और ग्रीन कलर में लॉन्च किया जाएगा।

जियो कर सकती है नया धमाका, 500 रुपये से कम में आएगा नया जियो फोन

एक नई लीक में रियलमी वी5 स्मार्टफोन के दाम का खुलासा भी हुआ है। फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,699 चीनी युआन (करीब 18,100 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। हमारी सलाह है कि इन कीमतों पर पूरी तरह भरोसा ना करें और ऑफिशल जानकारी मिलने तक इंतजार करें।
Realme V5 स्पेसिफिकेशन्स
परफॉर्मेंसQualcomm Snapdragon 765G
डिस्प्ले6.5 inches (16.51 cm)
स्टोरेज64 GB
कैमरा48 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP
बैटरी5000 mAh
price_in_india19990
रैम4 GB, 4 GB
पूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखें




Reactions

Post a Comment

0 Comments