PUBG Mobile India Launch New Update: PUBG Mobile से अलग होगा PUBG Mobile India, जानें क्या होंगे बदलाव

PUBG Mobile India Launch New Update: PUBG की भारत में जल्द वापसी होने वाली है. यह पॉप्युलर रॉयल बैटल गेम सुरक्षा कारणों के सितंबर में बैन लगने के बाद इंडियन मार्केट में दोबारा वापसी कर रहा है. पबजी कॉर्पोरेशन ने कहा है कि PUBG Mobile के मुकाबले PUBG Mobile India में भारत के अनुरूप कुछ बदलाव करके पेश किया जाएगा. Also Read - PUBG Mobile India Launch New Update: PUBG Mobile से अलग होगा PUBG Mobile India, जानें क्या होंगे बदलाव

इस नए गेम में इंडियन प्लेयर्स को सिक्योरिटी और हेल्दी गेमप्ले मिलेगा. इसका मतलब नया गेम PUBG Mobile India ग्लोबल वर्जन PUBG Mobile से कुछ अलग होगा. आइए आपको बताते हैं कि पबजी मोबाइल से पबजी मोबाइल इंडिया किस तरह अलग होगा. Also Read - PUBG Mobile India Launch Soon: जल्द आ रहा PUBG Mobile India का ट्रेलर, जानें कब लॉन्च होगा यह गेम

अलग नाम Also Read - PUBG Mobile India launch Latest Update: PUBG फैंस के लिए एक और गुड न्यूज, PUBG Mobile India में ट्रांसफर हो जाएगी पुरानी प्लेयर ID

ग्लोबल वर्जन और इंडियन वर्जन का नाम अलग-अलग होगा. ग्लोबल वर्जन PUBG Mobile नाम से आता है, जबकि भारत में अब इसे PUBG Mobile India नाम से पेश किया जाएगा. इंडियन वर्जन का लोगो भी नया है. PUBG Mobile India में प्लेयर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी कंपनी की टॉप प्रायॉरिटी होगी. कंपनी ने कहा है कि यह नया गेम अपने यूजर्स के डेटा सिक्योरिटी को बढ़ाएगा और स्थानीय नियमों का पालन करेगा.

गेमप्ले भी होगा अलग

डेवलपर्स ने पबजी मोबाइल इंडिया के कुछ गेमप्ले का खुलासा किया है. इस गेम को विशेष रूप से इंडियन मार्केट के लिए डिजाइन किया गया है. यह नया गेम इंडियन-स्पेसिफिक फीचर्स के साथ आएगा, जिनमें कोई खून-खराबा नहीं और पूरी तरह से कपड़े पहने हुए कैरेक्टर समेत अन्य बदलाव शामिल हैं.

प्लेयर ID रहेगी बरकरार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेवलपर्स ने पुष्टि की है कि PUBG मोबाइल इंडिया, गेम के ग्लोबल वर्जन से अलग होगा. हालांकि, प्लेयर ID (PUBG Mobile player ID) को बरकरार रखा जाएगा. डेवलपर्स ने कहा है कि प्लेयर आईडी को पबजी मोबाइल के ग्लोबल वर्जन से इंडियन वर्जन में ट्रांसफर किया जा सकेगा.

कब होगा लॉन्च?

PUBG Mobile India की लॉन्च तारीख की अभी घोषणा नहीं हुई है. पबजी कॉर्पोरेशन ने घोषणा की है कि वह PUBG Mobile India के ट्रेलर के साथ तैयार है. इसका मतलब कंपनी जल्द इस गेम का ट्रेलर लॉन्च करने वाली है. उम्मीद है कि कंपनी ट्रेलर में इस गेम की लॉन्च तारीख (PUBG Mobile India Launch Date) की भी घोषणा कर सकती है.

Reactions

إرسال تعليق

0 تعليقات