NEET & JEE Main परीक्षा जुलाई में करवाने की तैयारी-जाने परीक्षा की पूरी खबरHome » Latest News Update » NEET & JEE Main परीक्षा जुलाई में करवाने की तैयारी-जाने परीक्षा की पूरी खबर

NEET & JEE Main परीक्षा जुलाई में करवाने की तैयारी-जाने परीक्षा की पूरी खबर
Home » Latest News Update » NEET & JEE Main परीक्षा जुलाई में करवाने की तैयारी-जाने परीक्षा की पूरी खबर


Link 👆 :-https://www.youtube.com/channel/UC-6sv0h3KbMhICnSBd-GUow


National Testing Agency (NTA) द्वारा NEET और JEE Mains परीक्षा जुलाई माह में आयोजित कराई जाने की पूर्ण तैयारी कर ली गई है, NTA NEET 26 जुलाई को होगी, NTA JEE Mains की परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक होगी, क्या NEET और JEE की परीक्षा जुलाई में हो सकेगी,

नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में NEET और JEE Main परीक्षा 2020 के बारे में सम्पूर्ण जानकरी बताएगी | National Test Abhyas app for NEET & JEE Main || NTA अभ्यास ऐप

NTA द्वारा NEET (26 जुलाई ) और JEE Main (18 जुलाई 23 जुलाई) परीक्षा के लिए तिथि की घोषणा कर दी गई थी | लेकिन सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की शेष रही परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी | इसके अलावा CTET परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है |

NEET Admit Card 2020NTA NEET Result 2020
NTA NEET Answer Key 2020NEET 2020 Application Form

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है, कि क्या NEET और JEE Main की परीक्षाएं भी तय तारीख पर हो सकेंगी या फिर इनकी तिथि भी स्थगित होगी | वैसे इन परीक्षाओं के लिए अंतिम निर्णय मानव संसाधन विकास विभाग लेगा | HMRD ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था, कि NEET और JEE परीक्षा के आधार पर इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश होगा |


इसलिए इन दोनों प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित करना संभव नहीं होगा | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा को लेकर लगातार बैठक आयोजित की जा रही है | बैठक में सभी पहलुओं का ध्यान रखकर फैसला लिया जायेगा | NTA को इसके बारे निर्देश दिए गए है |


National Testing Agency (NTA) NEET & JEE Main 2020

यहाँ पैराग्राफ में हमारी टीम आपको NEET और JEE Mains परीक्षा 2020 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एक सारणी के माध्यम से समझा रहे है | जिससे आप दोनों प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी आसानी से समझ सकेंगे |

विभाग का नाममानव संसाधन विकास (HMRD)
प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाएगाNational Testing Agency (NTA)
परीक्षा का नामNEET और JEE Main
JEE Main परीक्षा तिथि18 जुलाई से 23 जुलाई 2020 तक (संभावित)
NEET परीक्षा की तिथि26 जुलाई 2020 (संभावित)
JEE Main परीक्षा अधिकारिक वेबसाइटhttps://jeemain.nta.nic.in/webinfo/public/home.aspx
NEET परीक्षा अधिकारिक वेबसाइटhttps://ntaneet.nic.in/ntaneet/welcome.aspx

क्या NEET और JEE Main परीक्षा तय तिथि पर हो पायेगी-

NTA द्वारा NEET की परीक्षा 26 जुलाई और JEE Main के लिए 18 जुलाई से 23 जुलाई 2020 तक निर्धारित की गई है | इन दोनों परीक्षाओं की तिथि में बदलाव होने की कम ही आसार है | NTA अपनी तैयारी में जूता हुआ है |

NTA JEE Mains Answer Key 2020JEE Main Admit Card 2020
JEE Main Syllabus 2020NTA JEE Main Rank List 2020

लेकिन अंतिम निर्णय HMRD विभाग को लेना है | HMRD ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था, कि इन दोनों परीक्षाओ के आधार पर मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश होगा | इसलिए इनको स्थगित करना सम्भव नहीं है | लेकिन NEET और JEE Main दोनों परीक्षाओं को लेकर सोशल मीडिया पर केम्पेन चलाया जा रहा है |

उसमे कई लोगो का कहना है, कि जब सीबीएसई ने अपनी शेष परीक्षाएं रद्द कर दी है, तो NEET और JEE Main की परीक्षाएं स्थगित क्यों नहीं हो सकती है | कुछ अभिभावक अब भी बच्चो को परीक्षा केंद्र पर भेजना सुरक्षित नहीं समज रहे है |

अंतिम 30 दिन पहले NEET और JEE Main की तैयारी कैसे करे-

आपको हमारी टीम टीम इस पैराग्राफ में कुछ महत्वपूर्ण कोचिंग संस्थानों के लिंक उपलब्ध करवा रही है, जो आपको यह बताएगी की आप अंतिम 30 दिनों में अपनी तैयारी किस तरह से करे | इनमे प्रमुख कोचिंग है जैस –

PCP SikarCLC Sikar
GCI SikarAllen Kota
Bansal KotaResonance

NEET और JEE Main परीक्षा से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल?

क्या NEET और JEE Main की परीक्षा स्थगित हो सकती है?

इसके बारे में विभाग की और से कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है| लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी जानकरी के अनुसार यह परीक्षाएं जुलाई में ही आयोजित होंगी |

NEET और JEE Main की परीक्षाएं अपनी तय तिथि पर ही होंगी या नहीं?

हाँ जी, यह परीक्षाएं अपनी तय परीक्षा तिथि पर ही होंगी, HMRD के अनुसार इन दोनों परीक्षाओं के आधार पर मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलजों में प्रवेश मिलता है, इसलिए इनका स्थगित होना सम्भव नहीं है|

JEE Main की परीक्षा तिथि क्या है?

NTA द्वारा JEE Main की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई 2020 तक आयोजित कराई जाने की संभावना है|

NEET 2020 की परीक्षा कब होगी?

NTA द्वारा NEET की परीक्षा 26 जुलाई 2020 को करवाई जाने की संभावना है
|

नोट-दोस्तों आप भी NEET और JEE Main परीक्षा के बारे में अपने सुझाव देना चाहते हो तो, कमेंट कर सकते है-धन्यवाद




Reactions

Post a Comment

0 Comments