NEET 2020, JEE Main 2020
Exam Date, Admit Card
Today Latest News LIVE
Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी
NTA ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE)
मेन का एडमिट कार्ड जारी कर
दिया है। एनईईटी 2020 (यूजी)
की परीक्षा 13 सितंबर 2020 को
होगी। इस परीक्षा के लिए देशभर
से 15,97,433 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन
कराया है।
![jee main, jee main 2020, jee main exam date, jee main 2020 Admit Card](https://images.jansatta.com/2020/08/NTA-JEE-Main-Admit-Card-2020-AMP.jpg?w=1200&h=776)
NEET 2020, JEE Main 2020 Exam Date, Admit Card Today Latest News LIVE Updates: जेईई मेन्स 2020 और नीट 2020 एग्जाम की तारीख और समय फिक्स हो गया है। एनटीए ने बताया कि एनईईटी 2020 (यूजी) की परीक्षा 13 सितंबर 2020 को होगी। इस परीक्षा के लिए देशभर से 15,97,433 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा जेईई मेन्स की परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक होनी है। NTA ने कहा कि वह सितंबर में NEET और JEE (मेन) परीक्षा आयोजित करने जा रही है। NTA ने SC आदेश और इस तथ्य का हवाला देते हुए प्रेस बयान जारी किया कि बहुत से उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं।
NEET 2020 Admit Card: Check Direct Link here
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE Main तथा NEET 2020 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट- nta.ac.in अथवा jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं। NTA ने दावा किया है कि उसने छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या लगभग दोगुना बढ़ा दी है। इसके चलते छात्रों को एक जगह भीड़ नहीं लगानी पड़ेगी और क्लास में भी सोशल डिस्टेंसिंग रखी जा सकेगी।
NTA NEET Admit Card 2020 Live: Check here
0 Comments