UGC New Exam Guidelines 2020 Live Updates: सुप्रीम कोर्ट आज सुना सकता है फैसला, देखें फाइनल ईयर के एग्‍जाम होंगे या नहीं

UGC Guidelines 2020, UGC 

New Guidelines for Final 

Year Exam 2020 Supreme 

Court Live News Updates: 

ऐसी उम्‍मीद कम ही नज़र आ रही 

है कि परीक्षाएं स्‍थगित या रद्द की 

जाएंगी क्‍योंकि सुप्रीम कोर्ट पहले 

ही NTA को परीक्षाएं कराने की 

इजाज़त दे चुका है। ऐसे में ग्रेजुएट 

या पोस्‍ट ग्रेजुएट डिग्री के फाइनल 

ईयर के स्‍टूडेंट्स अपनी एग्‍जाम की 

तैयारी पूरी रखें।

UGC New Guidelines for University Exams 2020 Live News Updates: देश में अनलॉक 3.0 लागू है और अनलॉक 4.0 के नियमों पर समीक्षा जारी है। ऐसे में सबसे बड़ी समस्‍या स्‍कूल/कॉलेज के छात्रों के सामने है क्‍योंकि जहां एक ओर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने सितंबर में सभी परीक्षाएं कराने के लिए डेट रिलीज़ कर दी हैं, वहीं कॉलेज/यूनिवर्सिटी के फाइनल ईयर के छात्रों की भी परीक्षा आयोजित की जाने की तैयारी पूरी है। UGC पहले ही कॉलेजों को 30 सितंबर पर परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश दे चुका है जिसके विरोध में मामला सुप्रीम कोर्ट में अटका है। उम्मीद की जा रही थी कि, SC बुधवार को अपना फैसला सुना सकता है लेकिन परीक्षओं का विरोध कर रहे छात्रों के लिए बुरी खबर है। सर्वोच्च न्यायालय में आज फैसले की घोषणा की संभावना नहीं है। मामला आज सूची में नहीं है, इसलिए अंतिम फैसले के लिए छात्रों को अभी और इंतजार करना होगा। एडवोकेट अलख आलोक श्रीवास्तव ने एक ट्वीट में इसकी पुष्टि की है।

UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: Check Here

ADVERTISEMENT

कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है और फैसला सुरक्षित रखा है। ऐसी उम्‍मीद कम ही नज़र आ रही है कि परीक्षाएं स्‍थगित या रद्द की जाएंगी क्‍योंकि सुप्रीम कोर्ट पहले ही NTA को परीक्षाएं कराने की इजाज़त दे चुका है। ऐसे में ग्रेजुएट या पोस्‍ट ग्रेजुएट डिग्री के फाइनल ईयर के स्‍टूडेंट्स अपनी एग्‍जाम की तैयारी पूरी रखें क्‍योंकि जल्‍द ही एग्‍जाम कराने को लेकर कोर्ट का फैसला आने वाला है। हालांकि, 25 अगस्‍त को उत्‍तराखण्‍ड के हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी ने 10 सितंबर से होने जा रही परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। इस मामले की हर ताजा जानकारी के लिए इस पेज पर जानकारी देखते रहें।

UGC Guidelines for University Final Year Exam 2020 Live: Check here

Reactions

Post a Comment

0 Comments